पीलीभीत, मई 7 -- बिलसंडा में टाइगर रिजर्व से सटे गांव में बुजुर्ग सिख ने देर रात तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। बेटे बहू व पड़ोसी मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ, एसओ व फोरेंसिक टीम ने मौका मुयायना किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। थाना क्षेत्र का गांव शीतलपुर मरौरी टाइगर रिजर्व की दियोरिया रेंज से सटा हुआ है। सिख परिवार यहां झाला बनाकर रहते हैं। सोमवार देररात यहां रहने वाले हरविंदर सिंह (62) की लाश पुलिस ने बरामद की। सिर में गोली लगने से मौके पर खून और चीथड़े पड़े थे। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि वृद्ध के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। मौके पर ही तमंचा पड़ा था। पूछताछ में मृतक के बेटे परमजीत ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह पिता रात करीब 9 बजे के बाद सोने चले गए। रात करीब...