पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- बिलसंडा, संवाददाता। बिलसंडा में बीसी संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। ठगी के शिकार तमाम लोगों के नाम भी पुलिस इसी केस में तथ्यों सहित शामिल कर कार्रवाई की बात कह रही है। हिन्दुस्तान ने 25 नबम्बर को इसकी खबर भी छापी थी। प्रारंभिक आरोपों में पौन करोड़ से ज्यादा के फ्राड की बात सामने आई थी। बैंक अफसर भी केस को लेकर जांच में जुटे हैं। थाना क्षेत्र के गांव मार निवासी बबलेश कुमार उर्फ बबलु बैंक ऑफ बड़ौदा का बीसी संचालक है। करीब 10 वर्षों से वो गांव में बीसी का संचालन करता आ रहा है। मार गांव के अलावा पड़ोस के करीब डेढ़ दर्जन गांवों से ज्यादा गांव के हजारों ग्राहकों ने यहां खाते खुलवाये। लेनदेन किया। मार गांव के संतोष कुमार ने दर्ज कराए मुकदमें में आरोप लगाया कि बीसी संचालक बबलेश कुम...