पीलीभीत, जून 28 -- मानसून की पहली बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिये बिलसंडा में इंद्रदेव कुछ देर ही सही मेहरबान हुए। कई दिनों से बादलों की लुकाछिपी के बीच दोपहर को बदरा करीब 15 मिनट तक जमकर बरसे। जिससे मौसम सुहाना हो गया। पहली बारिश में बच्चे बड़े हर कोई उल्लास से साथ भीगता दिखा। मूसलाधार बारिश से तापमान में कुछ देर के लिये दर्ज गिरावट से गर्मी में राहत मिली। हालांकि बाद में फिर से उमस में लोग परेशान दिखे। लगातार आसमान में बदरा देख लोग बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बिलसंडा में मूसलाधार बारिश के बाद निचले स्थानों पर कुछ जगह पानी भर गया। हाईवे पर एक किराने की दुकान से कुछ लोग भरा पानी फेंकते दिख रहे हैं। टाउन एरिया वाले रास्ते पर भी नाले नालियां फुल होकर बहने लगीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...