पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- बिलसंडा। एमबीबीएस की डिग्री फर्जी मिलने पर युवक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले का खुलासा तब हुआ कि जब शासन में हुई शिकायत के बाद प्रकरण में जांच कराई गई। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है। दरअसल डा. अरविंद पुत्र सुंदरलाल निवासी रझोआ कला खुटार शाहजहांपुर के खिलाफ बीते दिनों आंख के गलत उपचार से रोशनी जाने संबंधी मुकदमा पीड़ित ने दर्ज कराया था। इसमें पुलिस जांच कर रही थी। मामले की शिकायत शासन में भी हुई थी। जांच के क्रम में ही संबंधित शख्स की डिग्री को जब मेडिकल काउंसिल के समक्ष जांच के लिये भेजा गया तो वो फर्जी बताई गई। इसके बाद मामला सामने आया। सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी के एमओआईसी डॉ. छत्रपाल ने मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही बताया कि कथित चिकित्सक तीन साल से फर्जी डिग्री के आधार पर हाईवे पर सिद्धि विनायक अस्पत...