पीलीभीत, सितम्बर 13 -- बिलसंडा। बिलसंडा क्षेत्र के गांव घनश्यामपुर में जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार को दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी गई। खून से लथपथ घायल प्रशांत (38) बिलसंडा थाने पहुंच गया। आनन-फानन में पुलिस ने घायल को बिलसंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सीएचसी से बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घनश्यामपुर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक पर युवक को गोली मारने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिलसंडा क्षेत्र के गांव बमरोली के ठाकुर प्रशांत सिंह (38) शाहजहांपुर में रहते हैं। बिलसंडा से सटे घनश्यामपुर गांव में उनकी पुस्तैनी जमीन है। जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को प्रशांत जमीन देखने गए थे। वहीं दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। घन...