शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल युवक को राहगीरों की मदद से बंडा सीएचसी भिजवाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र गांव सिंघापुर पनई निवासी महेंद्र वर्मा का 35 वर्षीय पुत्र रतिराम वर्मा बंडा के पड़ोस के गांव पंडरी किशनपुर से अपनी रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहा था। बिलसंडा मार्ग पर कुलंबत सिंह की चक्की के पास हुए हादसे में रतिराम की मौत हो गई। मृतक रतिराम वर्मा की मौत पर पत्नी ममता देवी, मां विमला देवी, भाई पप्पू उर्फ विमलेश, रामखिलावन, रामजीत, राममूर्ति व सत्यदेव का हाल बेहाल हो गया। मृतक के दो पुत्र प्रयास व आशीष हैं। मृतक अपने भाइयों में सबसे बड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...