पीलीभीत, फरवरी 20 -- त्रिस्तरीय पंचायत पंचायत चुनाव में सिमरोली ग्रापं को आज नया प्रधान मिल जायेगा। ब्लाक के अटल सभागार में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। मतगणना को लेकर प्रशासन ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं। मतों की गिनती के लिये दो पार्टी मौजूद रहेंगी। एक पार्टी को रिजर्व रखा जाएगा। ब्लाक में बनाये गए स्ट्रांग रूम का देररात एसडीएम बीसलपुर नागेन्द्र पांडे ने निरीक्षण किया। अपने सामने मतपेटियों को सुरक्षित रखवाया। पीएसी और पुलिस को मतपेटियों की सुरक्षा में तैनात किया गया है। आरओ प्रताप नरायण ने बताया कि मतगणना से पहले ही एजेंट पास जारी कर दिए जाएंगे। जिससे प्रत्याशी मतगणना में शामिल हो सकेंगे। बिना पास किसी की इंट्री मतगणना कक्ष में नहीं होगी। मतगणना के दौरान ब्लाक परिसर व उसके आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। सिमरोली में प्रधान राजेश सिंह के ...