बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जन्म दिवस पर कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मान दिवस, किसान मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गईं। रबी फसल और कोहरा में फसलों के बचाव के लिए विशेषज्ञ द्वारा आधुनिक तकनीकी द्वारा बचाव के लिए विस्तार से गोष्ठी आयोजित की गई। प्राइवेट पेस्टिसाइड कंपनियां द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाकर किसानों को कृषि यंत्रों, बीजों आदि के बारे में बताया गया। डिप्टी डायरेक्ट कृषि, जिला कृषि अधिकारी समेत तमाम अधिकारी और किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...