आजमगढ़, मई 28 -- बिलरियागंज,हिन्दुस्तान संवाद। नगरपालिका परिषद बिलरियागंज में अतिक्रमण के चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार आवाज उठाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन के ऊपर कोई असर नही दिख रहा है। इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। कस्बा बिलरियागंज के नए चौक से महाराजगंज रोड पर सड़क की दोनों पटरियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। उधर सड़क पतली है। बड़े वाहनों के साथ गुजरने पर जाम की स्थिति बन जाती है। कस्बे के मुख्य चौराहे की भी यही स्थिति है। नगर पालिका द्वारा कई बार अतिक्रमण हटवाया गया, लेकिन बाद में स्थिति ज्यों की त्यों हो गई। नगर के शमशाद, राम प्रकाश गुप्ता, समशीर अहमद, श्रीकृष्ण आदि लोगों ने बताया कि चौराहों पर मनमाने तरीके से ठेला, खोमचा की दुकान लगा दी जाती है। जिसके चलते हमेशा ...