आजमगढ़, नवम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। बिलरियागंज के नसीरपुर गांव में स्क्रैप सेंटर बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही यहां काम शुरू होगा। ढाई एकड़ जमीन में स्क्रैप सेंटर के लिए भवन और चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है। स्क्रैप मशीन लगने के बाद पुराने वाहनों का स्क्रैप शुरू हो जाएगा। स्क्रैप सेंटर शुरू होने से पूर्वांचल के लोगों को पुराने वाहनों को स्क्रैप के लिए बरेली और मुरादाबाद नहीं भेजना पड़ेगा। बिलरियागंज के नसीरपुर फतेहपुर गांव में ढाई एकड़ जमीन में स्क्रैप सेंटर का निर्माण कराया गया है। इसमें कार्यालय, टीनशेड तैयार करने के साथ ही डिपोलेशन, कटिंग व बेलिंग मशीन लगाई जाएंगी। इनमें कुछ मशीनें आ चुकी हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, स्क्रैप सेंटर का कार्य पूरा हो गया है। मशीनें भी आ चुकी हैं। उन्हें लगाया जा रहा है। कबाड़ वाहनों को स्क्रैप क...