बरेली, जनवरी 3 -- बरेली। मीरानपुर कटरा के गांव बरखेड़ा हवेली निवासी 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार ने शनिवार की सुबह 6:40 बजे बिलपुर में मोरध्वज एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी। गेटमैन सर्वेश कुमार की सूचना पर आरपीएफ- जीआरपी और सिविल पुलिस पहुंची। शवको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरपीएफ का कहना है, शाहजहांपुर में थाना कटरा के बरखेड़ा हवेली निवासी देवेंद्र कुमार शनिवार की सुबह ही बालाजी से लौटे थे। उनकी ट्रेन बिलपुर में रुकी वह ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करके चले गये। मोरध्वज एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी। हालांकि कुछ लोगों को कहना है, यात्री पेशाब करने के लिए जा रहा था, इस बीच ट्रेन आ गई। परिवार वालों को सूचना दी गई तो कटरा से उनके भांजे आदि तमाम रिश्तेदार पहुंच गये। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई जीआरपी द्वारा की जा रही है। आर...