बरेली, अक्टूबर 5 -- फतेहगंज पूर्वी। कस्बे की दातागंज मार्ग पर स्थित बिलपुर रेलवे क्रासिंग संख्या 344 (सी) डाउन लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते दो दिन बंद रहेगा। यह काम चारसे पांच अक्तूबर तक होना था। किन्हीं कारणों से कार्य नहीं हो पाया। अब यह काम 6 और 7 अक्तूबर को होगा। सड़क यातायात पूर्ण तरह से बन्द रखा जाएगा। सड़क यातायात लाइखेड़ा गांव के पास से होते हुए बहगुल नदी के पुल के नीचे से निकलेंगे। बिलपुर होते हुए निवड़िया गांव के क्रासिंग संख्या 345(सी) से नेशनल हाईवे की तरफ निकल सकेंगे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ शाहजहांपुर द्वारा पत्र जारी बिलपुर स्टेशन सहित थाना पुलिस, आरपीएफ पुलिस को सूचना दी गई है। रेल पथ निरीक्षक मोहम्मद जैद रजा खान ने बताया, मरम्मत कार्य के चलते दो दिन के लिए सड़क यातायात क्रासिंग से बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...