दरभंगा, नवम्बर 28 -- बहेड़ी। बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय, बहेड़ी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित दो-दिवसीय इंडक्शन/दीक्षारंभ कार्यक्रम 26 और 27 नवंबर को उत्साहपूर्ण और गरिमामय माहौल में सफलतापूर्वक पूरा हुआ। दोनों दिनों में छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बना दिया। पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ हुई। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कुशेश्वर यादव ने स्वागत भाषण में छात्रों से कहा कि महाविद्यालय जीवन लक्ष्य निर्धारण, दृष्टि निर्माण और चरित्र निर्माण का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और डिजिटल संसाधनों जैसी सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। इसके बाद विभिन्न विभागों के...