हरदोई, मई 17 -- बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर हथोड़ा के पूर्व प्रधान मुन्नूलाल की मौत अब रहस्य में बनती चली जा रही है। शुक्रवार को दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज न होने की बात सामने आई है। मृतक के बेटे रविराज का कहना है कि उन्होंने तीन लोग को नामजद करते हुए अन्य तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की तहरीर पुलिस को भी दी है। उन्हें आश्वासन दिया गया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। तहरीर में उसने पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी ले रखा है। कोतवाल राकेश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी आई है और हादसा भी लग रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। प्रकरण में जांच चल रही है, अगर कोई तथ्य सामने आएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...