हरदोई, अक्टूबर 11 -- बिलग्राम। बिलग्राम थाना क्षेत्र के भुलभुलियापुर मजरा नौमलिकपुर गांव में शुक्रवार देर रात चार साल के बच्चे को सोते समय सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मोहित अपने माता-पिता उधू कुमार के साथ रात में घर में सो रहा था। सांप के डसने के बाद जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन मोहित को सीएचसी बिलग्राम ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता उधू कुमार की सूचना पर पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...