हरदोई, दिसम्बर 3 -- बिलग्राम। उर्स मखदूम ए बिलग्राम हज़रत सैय्यद शाह ताहिर अली नसीरी चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स बड़ी अकिदत मोहब्बत के साथ खानकाहे नसीरीया चिश्तिया में मनाया गया। महफ़िल ए समा में जलवा अफ़रोज़ सरकार सैय्यद शाह मोहम्मद अफसर अली नसीरी चिश्ती सज्जादानशीन खानकाहे नसीरीया चिश्तिया, सैय्यद करम नसीर सरपरस्त उर्स में हुआ। नमाज़ ए फज़र कुरआन ख्वानी के बाद 10 बजे गुसल शरीफ़ हुआ व महफ़िल ए समा का आयोजन हुआ। इसमें राजू मुरली कव्वाल व शबी नसीरी कव्वाल ने समा बांधा। कव्वाली के बाद लंगर हुआ। शफिपुर शरीफ़ से हज़रत मखदूम शाह सफी र अ के सज्जादानशीन हज़रत नवाज़िश मियां उर्फ़ समधी मियां ने शिरकत की। सैय्यद काशिफ अली नसीरी, सैय्यद औसाफ अली नसीरी, सैय्यद नदीम अली नसीरी, सैय्यद बासिर मियां, दानिश नसीरी अबरार नसीरी, वहीद नसीरी, इखलाक नस...