हरदोई, नवम्बर 6 -- बिलग्राम। एक बार फिर किसानों की खेती पर खाद का संकट आ गया है। खेत तैयार करने के बाद बुआई के लिए खाद उपलब्ध नहीं है। सरकारी खाद केंद्रों पर डीएपी मिल नहीं रही है। बिलग्राम तहसील क्षेत्र के हजारों की संख्या में किसान खाद के लिए परेशान घूम रहे हैं। स्टोर पर खाद की कमी हो गई है। प्राइवेट दुकानों में दुकानदारों ने डीएपी के दाम मनमाने कर दिए हैं। बताया गया कि थोक विक्रेता 1800 की बोरी फुटकर दुकानदारों को दे रहे हैं। बिलग्राम के सरकारी केंद्र पसनेर के प्रभारी छोटेलाल का कहना है कि उनके पास डीएपी उपलब्ध ही नहीं है। ऐसा ही सभी केंद्र वाले कह रहे हैं। पीसीएफ केंद्र के प्रभारी अवध बिहारी ने बताया कि डीएपी थोड़ी बहुत आई है। प्रति किसान दो से तीन बोरी ही दी जा रही है। ऐसे में वह आलू, मटर आदि की बुवाई ज्यादा करना चाहते हैं। उनके लिए ...