प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। संगम नोज पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजन अपनों के शव लेने के लिए घंटों मेडिकल कॉलेज में बिलखते हुए इंतजार करते रहे। जिन लोगों ने हादसे के दौरान दम तोड़ दिया, उनके शव मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग भेजे गए। हादसे के बाद अपनों की तलाश में परिजन सबसे पहले मेला क्षेत्र स्थित केंद्रीय अस्पताल पहुंचे। केंद्रीय अस्पताल से उन्हें मेडिकल कॉलेज जाने को कहा गया। सुबह 10 बजे के बाद एनाटॉमी विभाग के सामने मृतकों के परिजनों का आना शुरू हुआ। कुछ देर में अपनों के शव लेने वालों की भीड़ हो गई। भीड़ में शामिल हर शख्स की आंखों में आंसू थे। परिश्चम बंगाल के उत्तर 24 परगना के स्वप्न विश्वास, जयप्रकाश सोनी, जगवंती देवी, सरोजा की तरह लगभग सभी लोग शवों के लिए घंटों इंतजार करते रहे। एनाटॉमी विभाग के अंदर ब...