श्रीनगर, फरवरी 2 -- विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत रानीहाट जगत विहार खेल मैदान में खेली गई महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता बिलकेदार के नाम रही। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला बिलकेदार और श्रीनगर लायन के बीच खेला गया। जिसमें बिलकेदार ने तीसरे सेट 15-10 से मैच में विजय हासिल की। जगत विहार रानीहाट में खेली गई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बतौर अतिथि पहुंची नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी ने कहा कि हमारे देश में किसी भी खेल प्रतिभा में पुरुषों से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं का योगदान रहा है। खेल के हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से आगे हो रही हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं महिलाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ ही नेतृत्व करने को भी प्रेरित करती हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच श्रीनगर लायन और हरियाली के बीच खेला गया। जिसमें हरियाली ने श्री...