नई दिल्ली, फरवरी 25 -- आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। 18वां सीजन शुरू में कुछ ही हफ्ते बाकी रहे गए हैं लेकिन केकेआर ने अभी तक नए कप्तान की घोषणा नहीं की है। केकेआर ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी मगर उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने खरीद दिया। श्रेयस अय्यर को नीलामी में 26.75 करोड़ मिले और वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं, वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने रिलीज करने के बाद नीलामी में 23.75 करोड़ में लिया। वह चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 30 वर्षीय वेंकटेश की अब केकेआर की कप्तानी पर नजर है। बैटिंग ऑलराउंडर वेंकटेश ने 2021 में केकेआर की ओर से आईपीएल डेब्यू किय...