पीलीभीत, फरवरी 16 -- जहानाबाद कस्बे के बिलईखेड़ा स्थित टीले को खनन की खातिर खुर्दबुर्द कर खनन करने की मिली पूर्व की शिकायत पर डीएम संजय कुमार सिंह ने एसडीएम सदर महीपाल सिंह से रिपोर्ट मांगी है। पिछले दिनों अधिवक्ता शिवम कश्यप ने डीएम को पत्र लिख कर टीले की मिट्टी से खनन कर एतिहासिक स्थान की पहचान मिटाने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया था। शिकायत में पुरातात्विक सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए हाईवे निर्माण के नाम पर मिट्टी की बड़ी खेप निकाले जाने का आरोप लगाया गया है। पूरे मामले में डीएम संजय कुमार सिंह ने एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है। डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद खनन को रुकवा दिया गया था। अब बाकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम निर्णय किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...