कन्नौज, नवम्बर 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय बिर्रा की बिल्डिंग को शिक्षा विभाग द्वारा ध्वस्तीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसको लेकर ग्राम प्रधान ने बीडीओ को पत्र भेजकर स्कूल बिल्डिंग को ध्वस्त न कराने का आग्रह किया है। ग्राम पंचायत बिर्रा के प्रधान प्रदीप कुमार व ग्राम विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य को सौंपे पत्र में कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय के ध्वस्तीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसकी जानकारी न तो ग्राम प्रधान और न ही ग्राम पंचायत सचिव को दी गई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग अभी बिल्कुल सही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूल में टाइलीकरण और परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य भी कराया गया है। विद्यालय में 34 छात्र-...