पिथौरागढ़, मार्च 6 -- बिर्थी में जिला पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दस दिवसीय रॉक क्लाइबिंग प्रशिक्षण जारी है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुई पातो, बिर्थी बला के कुल 30 युवा प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। बीते दो मार्च से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक अशोक भंडारी, किशोर बोहरा, मयंक चौहान, राजेश पंत व अनीता फर्सवान ने युवाओं को बौल्डरिंग, लॉन्ग पिच क्लाइंबिंग, जुमारिंग, रैपलिंग, रिवर क्रासिंग, ट्रेकिंग के बारे में जानकारी दी और अभ्यास कराया। प्रशिक्षण को लेकर युवाओं उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...