दरभंगा, जून 18 -- बिरौल। बिरौल में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है। प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को स्वच्छ मतदान एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गैर शैक्षणिक कर्मियों की बैठक बुलाई गई। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षकों, विकास मित्रों, जीविका कर्मियों, किसान सलाहकारों व सुपरवाइजरों को विधानसभा चुनाव को लेकर जिले से जारी निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चुनाव के लिए विशेष दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। इसमें गैर शैक्षणिक कार्यों से जुड़े कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित कार्य करने के लिए विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद कई त्रुटियां पाई गई हैं। इसमें सुधार...