दरभंगा, मई 11 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसीजेएम प्रथम नरेश महतो, न्यायिक अधिकारी प्रियंशु राज, पप्पू कुमार पंडित एवं राकेश कुमार ने किया। लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए गठित सभी चार बेंचों पर 190 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें आपराधिक 131, विभिन्न बैंकों के महज 26 एवं ग्राम कचहरी से संबंधित 33 ओपन मामलों की सुनवाई कर न्यायिक अधिकारियों व पैनल अधिवक्ताओं ने समझौता कराया। इस दौरान वर्षों से न्यायालय के चक्कर लगा रहे दर्जनों वादियों में समझौता के तहत निपटारा होने से काफी खुशी दिखाई दे रही थी। फरियादियों ने बताया कि यहां सस्ता व सुलभ न्याय मिला है। बड़गांव थाने के आहिसडीह गांव निवासी मो. मंजूर ने बताया कि वर्ष 2012 में गांव के मो. मुख्तार के स...