दरभंगा, फरवरी 20 -- बिरौल, एक संवाददाता। बिरौल में चल रही मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को तीन परीक्षार्थियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। केंद्राधीक्षक की सूचना पर पहुंचे सीएससी के चिकित्सकों के इलाज करने के बाद तीनों छात्राएं करीब आधे घंटे के बाद परीक्षा में सम्मिलित हुईं। केंद्राधीक्षक रामकुमार ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान बेहोश होने वाली छात्रा गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के अधलायर गांव निवासी श्रवण राम की पुत्री आरती कुमारी एवं दूसरी कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के विसुनिया गांव निवासी संजय राय की पुत्री मुस्कान कुमारी है। दूसरी ओर जेके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बेहोश होने वाली छात्रा पटनियां गांव की संगम कुमारी है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि बुखार आने के ...