दरभंगा, अक्टूबर 29 -- बिरौल। नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ हर्षोल्लास से संपन्न हो गया। इससे पूर्व सोमवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। इस दौरान छठ घाटों पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। दूधिया रोशनी से जगमगा रहे छठ घाटों से वातावरण पूर्णत: भक्तिमय बना रहा। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन की ओर से रोशनी, जल व्यवस्था और साफ-सफाई के उचित प्रबंध किए गए थे। ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रही कमला-जीवछ नदी के पास अनुमंडल प्रशासन की ओर से नाव के साथ गोताखोरों की भी व्यवस्था की गयी थी। सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलकी तैनाती की गई थी। मरनी कमला नदी में जलकुंभी व पानी दूषित रहने से नदी किन...