दरभंगा, फरवरी 16 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के आठ केंद्रों पर सोमवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक ने विक्षकों के साथ बैठक कर कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सभी केद्रों पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी हाई स्कूलों की छात्राएं परीक्षा देंगी। प्रथम पाली में तीन हजार 433 एवं दूसरी पाली में तीन हजार 489 छात्राओं की परीक्षा लेने की व्यवस्था की गई है। जेके कॉलेज में सर्वाधिक 1451, श्रीकृष्ण आइडियल पब्लिक में 1140, प्लस टू ओंकार हाई स्कूल में 1117, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल में 943, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय में 898, दिल्ली पब्लिक स्कूल में 730, मध्य विद्यालय सुपौल बाजार में 375, मिडिल स्कूल बलिया में सबसे कम 264 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एसडीए...