दरभंगा, दिसम्बर 13 -- बिरौल। अनुमंडल क्षेत्र में चोरी एवं झपटमारी सहित कई घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झपट्टामार बदमाशों ने 15 दिन पूर्व बड़गांव थाना क्षेत्र के चतरा गांव निवासी चंद्रकांत यादव से एक लाख पांच हजार रुपए झपट लिए। वे एसबीआई सुपौल से रुपए की निकासी कर घर लौट रहे थे। इसी बीच सुपौल बाजार बस स्टैंड के पास पंक्चर बनाने के क्रम में बदमाशों ने डिक्की तोड़कर रुपए निकाल लिये थे। इस मामले में बिरौल थाने में केस दर्ज किया गया। इसी प्रकार चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बलाट गांव के दुलार चौपाल एसबीआई सुपौल बाजार से 49000 का निकासी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच झपट्टामार गिरोह ने बाइक से रेकी करते हुए डुमरी मोड़ के पास कुछ सिक्के उछ...