दरभंगा, मई 4 -- बिरौल/गौड़ाबौराम, हिटी। बिरौल-गंडौल मुख्य सड़क एसएच 17 पर शुक्रवार की रात बड़गांव थाना क्षेत्र के तेनुआ चौक के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। इलाज के दौरान सीएचसी बिरौल के चिकित्सक ने इनमें से एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक बिरौल थाना क्षेत्र की लदहो पंचायत के अफजला गांव निवासी 38 वर्षीय मनीष मुखिया था। डीएमसीएच भेजा गया जख्मी 25 वर्षीय विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसका इलाज पुलिस की देखरेख में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मनीष मुखिया बिरौल प्रखंड मुख्यालय से अपनी चाय-नाश्ते की दुकान बंद कर रात करीब नौ बजे बड़गांव थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव अपनी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान तेनुआ चौक के पास विक्षिप्त व्यक्ति अचानक उसकी बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने के क्रम में मनीष सड़क ...