दरभंगा, फरवरी 1 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों पर शनिवार से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों ने वीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। सभी केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में होगी। बिरौल में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर अनुमंडल के विभिन्न प्लस टू विद्यालयों की छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगी। इनमें विभिन्न संकायों के चार हजार 515 परीक्षार्थी हैं। परीक्षार्थी में कला संकाय की तीन हजार 914, वाणिज्य की 76 एवं विज्ञान की 525 छात्राएं परीक्षा देंगी। जानकारी के अनुसार सबसे अधिक प्लस टू ओंकार हाई स्कूल पर 840, जनता कोसी कॉलेज पर 799, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल पर 568, श्रीकृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल पर 558, प्लस टू जनत...