दरभंगा, मार्च 23 -- बिरौल। अनुमंडल के सभी कार्यालयों व सरकारी विद्यालयों में शनिवार को बिहार दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इसे लेकर सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई विद्यालयों के बच्चों ने गांवों में प्रभातफेरी निकालकर बिहार के गौरवशाली इतिहास को याद किया तो कई विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान छात्र- छात्राओं के बीच गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था। शिक्षकों ने कहा कि बिहार दिवस हमें अपने इतिहास से सीखकर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...