दरभंगा, मार्च 13 -- बिरौल अनुमंडल मुख्यालय सभागार में बुधवार को एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से दिये गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अंचल निरीक्षक महफूज आलम, थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अंकित कुमार, कल्पना कुमारी सहित राजनीति दलों के राजकुमार राय, रामानुज यादव, मणिकांत झा, रघुनाथ झा, गणेश पाठक, माधव चौधरी, झरीलाल सदा, सिकंदर यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...