पूर्णिया, मई 18 -- रूपौली, एक संवाददाता। नगर पंचायत रूपौली का बिरौली बाजार में इन दिनों जाम की समस्या बढ़ गई है। यहां किसान सहित व्यापारियों द्वारा बड़ी संख्या में मक्का वाहन पर लोड कर बिक्री करने लाया जाता है। गद्दीदारों सहित उनके कर्मियों के द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ा कर मोलभाव किया जाता है। तब तक सड़क पर जाम लगना शुरू हो जाता है। अभी तक यहां पार्किंग की कोई मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा सकी है।बिरौली मंगल चौक से लेकर मील चौक के आसपास तक मकई लोड गाड़ियां लंबी कतार में खड़ी रहती है। सप्ताह के दो दिन रविवार और गुरूवार को बिरौली बाजार में हाट भी बड़े पैमाने पर लगता है जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण अपनी जरूरतों का सामान लेने आते हैं। गद्दीदार व व्यापारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। सीओ शिवानी सुरभी ने बताया कि अभ...