बदायूं, मई 23 -- कुमारतनय वैश्य समाज के तत्वावधान में बिरूआबाड़ी मंदिर में सुंदरकांड पाठ हुआ। जिसमें श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों सहित लोग मौजूद थे। मुख्य यजमान मुकेश वैश्य तिलकधारी व उनका परिवार रहा। सुंदरकांड का पाठ पंडित राममिलन शास्त्री द्वारा किया गया। इस मौके पर संघ चालक सुनील, विशाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, ओम प्रकाश वैश्य, सत्यनारायण गुप्ता ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में समाज की बिटिया इशिता गुप्ता द्वारा 50 लाख जीतकर समाज का नाम विश्व मे रोशन करने के लिए विशेष सम्मान दिया गया। संरक्षक बद्रीनारायण वैश्य, सूर्य प्रकाश जी वैश्य, राघवेंद्र कुमार गुप्ता,क्षितिज वैश्य, पवन गुप्ता, रवि वैश्य, अजीत वैश्य, संपत वैश्य, सुशील कुमार, अजय ...