औरैया, नवम्बर 20 -- बिरहुनी न्याय पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्य मेला 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। मेले में कुल 211 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिनमें 94 पुरुष और 117 महिलाएं शामिल रहीं। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मेले में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टीबी, कुष्ठ रोग, दंत रोग सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष काउंसलिंग, पोषण संबंधी जानकारी, टीकाकरण और आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे मनोयोग से सेवाएं प्रदान कीं और लोगों को बीमारियों से बचाव तथा समय पर जांच की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की निगरानी सर्वेश कुमार द्विव...