शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- तिलहर। बिरिया बाबा मेले में प्रसाद चढ़ाते समय एक महिला के गले से सोने की चेन उचक्कों ने तोड़ ली। महिला ने एक बच्चे एवं एक बाबा पर शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल राकेश कुमार ने मंदिर पर मौजूद आयोजको को सीसीटीवी कैमरे लगाने के कड़े निर्देश दिए। सिधौली थाना के मरौरी गांव की सरोजनी देवी ने बताया कि रविवार को वह अपनी देवरानी सुनीता देवी के साथ बिरिया बाबा मेले में प्रसाद चढ़ाने गई थी। उन्होंने बताया कि मंदिर पर प्रसाद चढ़ाते समय उनकी देवरानी सुनीता देवी के गले से किसी ने सोने की चेन तोड़ ली। सोने की चेन गायब होने से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के निर्देशों के बाद भी मंदिर के पुजारी के द्वारा कैमरे नहीं लगवाए जाने पर कोतवाल राकेश कुमार ने कड़ी...