सीतापुर, नवम्बर 6 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। राजपुर के बाद बुधवार रात बिराहिमपुर में सड़क पर तेंदुआ देखा गया। कार सवार को आता देख तेंदुआ सड़क पार कर झाड़ियों में चला गया। कार सवार लोगों ने तेंदुए का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, वन विभाग कर्मियों के मुताबिक दो दिन सो तेंदुआ राजपुर से बिराहिमपुर इलाके में चहलकदमी कर रहा है। तेंदुए की सटीक लोकेशन ट्रेस होने के बाद बिराहिमपुर में पिजड़ा लगाया गया है। मिश्रिख वन रेंज के गांवों में बीते 20 दिनों से तेंदुए की दहशत बरकरार है। बीते मंगलवार को संदना राजपुर गांव में गन्ने के खेत में तेंदुआ आराम करता दिखाई पड़ा था। वहीं, बुधवार रात अब तेंदुआ राजपुर से 10 किलोमीटर दूर बिराहिम गांव में सड़क टहलता नजर आया। जहां कार से गुजर रहे ...