बागपत, जुलाई 11 -- बिराल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी सेवाएं से शुरू हो गईं। गुरुवार को शुभारंभ के पहले ही दिन गर्भवती महिला की डिलीवरी हुई, जिसने पुत्र को जन्म दिया। बालक के जन्म पर परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। पहले ही दिन रमाला गांव की रुखसाना ने बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि यह नई सुविधा स्थानीय गर्भवती महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। उन्हें डिलीवरी के लिए दूरदराज के हॉस्पिटल या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ता था। किशनपुर, बिराल, माजरा कासिमपुर खेड़ी, आशफाबाद थल, बूढ़पुर, रमाला सहित दस गांवों की महिलाओं को तत्काल मदद उपलब्ध हो सकेगी। स्टाफ में की गई वृद्धि अभी तक पीएचसी में चिकित्सक हिना खान, जयदेवी, फार्मासिस्ट विनित राठी की ही तैनाती थी। लेकिन अब चिकित्सा सुव...