औरंगाबाद, जून 23 -- कुटुंबा प्रखंड के संडा पंचायत के बिराज बिगहा गांव में रविवार को स्थानीय विधायक सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक ने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराया तथा अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हम आपके सुख-दुख में हमेशा साथ हैं। किसी भी परिस्थिति में आप मुझसे संपर्क करें, मैं आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। ग्रामीणों ने बिराज बिगहा में सड़क निर्माण, श्मशान शेड निर्माण सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग की। चौपाल में किसान मोर्चा के सदस्यों ने अपनी जमीन के अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों को भी विधायक के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है और जबरन उनकी जमीन कब...