रांची, मई 28 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड स्थित विधायक कार्यालय में बुधवार को जनसमस्याएं सुनने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक से मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र की कई महिलाएं मिलीं और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। महिलाओं ने बताया कि बिरहोर समुदाय के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनके बच्चों की शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। महिलाओं ने यह भी बताया कि उन्होंने डीसी कार्यालय रांची तक भी अपनी बात रखी, लेकिन अब तक समाधान नहीं मिल सका है। इसके अलावा, उन्होंने अबुआ आवास योजना से वंचित रहने की शिकायत भी की। महिलाओं का कहना था कि योजना का लाभ उनके गांव तक नहीं पहुंच पाया है, दैनिक जीवन में कई अन्य समस्याओं से भी उन्हें जूझना पड़ रहा है। महिलाओं ने विधायक प्रतिनिधि से आग्रह किया कि जनप्रतिन...