बोकारो, जून 26 -- महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी द्वारा ट्रेनीज हॉस्टल स्थित बिरहोर बाल निवास में बिरहोर बच्चों के लिए समिति की ओर से उपलब्ध कराइ गई वाटर कूलर मशीन का शुभारंभ किया गया। जिससे बच्चों को चौबीस घंटे जल शोधक सुविधा के साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसी कड़ी में महिला समिति ने बोकारो जनरल अस्पताल में भी मरीजों की सुविधा के लिए जल शोधक सुविधा के साथ गर्म व ठंडा पानी उपलब्ध कराने हेतु दो मशीनें प्रदान की है। जिसका शुभारंभ अनिता तिवारी ने किया।महिला समिति, बोकारो अपनी विविध गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा की दिशा में हमेशा अग्रणी रही है। वाटर कूलर के शुभारम्भ के मौके पर समिति की उपाध्यक्ष अल्का मनवती, देवजानी मिश्रा, सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, सुरभि प्रभारी अनिशा...