गिरडीह, नवम्बर 3 -- बगोदर, प्रतिनिधि। आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के उत्थान के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं धरातल पर चल रही है। आदिम जनजाति छात्रावास का निर्माण कार्य इन योजनाओं में से एक है। बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत बिरहोर टंडा में उक्त छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार देर शाम सुदूरवर्ती क्षेत्र बूढ़ाचांच पहुंचे। इस दौरान यहां निर्माणाधीन उक्त छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। छात्रावास निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने संवेदक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके लिए निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान ब्रिक सोलिंग कार्य को भी बारीकी से प...