कोडरमा, दिसम्बर 29 -- मरकच्चो। पूर्व प्रमुख सावित्री देवी की ओर से प्रखंड के तेलियामारण स्थित बिरहोर कॉलोनी में रह रहे बिरहोर परिवारों के बीच स्वेटर व कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख के साथ उनके पुत्र पंचायत समिति सदस्य नितिन चंद्र गुप्ता तथा व्यवसायी प्रवीण चंद्र गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बिरहोर समुदाय के 72 बच्चों के बीच स्वेटर के साथ चॉकलेट और बिस्कुट वितरित किए गए, वहीं बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिए गए। मौके पर सांसद प्रतिनिधि शम्भू सिंह, आलोक कुमार, बबीता देवी, लक्ष्मी देवी, शाहिद महमूद, नकुल पाण्डेय, मुरारी भुइयाँ सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...