चतरा, फरवरी 11 -- चतरा, संवाददाता। चतरा जिले के आदिम जनजाति परिवार के पांच बच्चों के साथ उपायुक्त ने अपने आवास पर संवाद किया। ज्ञात हो की कुछ माह पूर्व आदिम जनजाति परिवार के बच्चे जिन्होंने 2024 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वैसे कुल 5 छात्र छात्राओं जिसमें 3 छात्र ललन बिरहोर, दिलीप बिरहोर, आकाश बिरहोर 2 छात्रा प्रेमी कुमारी और रीना कुमारी ने दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करने की जानकारी मिली थी । तब डीसी रमेश घोलप स्वयं मिठाई लेकर बिरहोर बस्ती में पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया था और आगे की पढ़ाई के लिए मनोबल बढ़ाया था। डीसी ने दी पांचों को साइकिल: इस दौरान बच्चों को उपायुक्त ने निजी तौर पर खरीद कर दी पांच मनपसंद साइकिल । सेहदा स्थित बस्ती में जब डीसी पहुंचे थ...