हजारीबाग, मई 16 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एनटीपीसी के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने एनटीपीसी के अंतर्गत संचालित चट्टीबरियातू कोल माइनिंग परियोजना, केरेडारी कोल माइनिंग परियोजना, बादम कोल माइनिंग परियोजना और पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टिंग सड़क, स्कूल टैगिंग, ट्रांसपोर्टिंग,ओबी डंप, पेमेंट, जीएम लैंड का सत्यापन, मकानों का सत्यापन आदि से संबंधित कार्य, स्टैटमेंट 6, बिरहोर परिवारों से संबंधित मामलें आदि की जानकारी ली। उपायुक्त ने बादम प्रोजेक्ट से संबधित अंचल में पेंडिग मामलों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित सीओ को दिया। केरेडारी कोल माइंस के पदाधिकारी से भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, स्टेटमेंट 6, शिफ्टिंग ऑफ हाउस क...