हजारीबाग, जुलाई 24 -- बरही, प्रतिनिधि। बरसोत पंचायत के बरियट्ठा बिरहोर टोला में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बिरहोर परिवारों को जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में बिरहोर टोला के 5 सदस्यों का नया आधार पंजीकरण किया गया। 3 बिरहोर सदस्यों का बायोमेट्रिक अपडेट किया गया। 4 लोगों का नया बैंक खाता खुलवाया गया और 5 लोगो का पेंशन स्वीकृत किया गया। विशेष शिविर का आयोजन बीडीओ जयपाल महतो के निर्देश पर किया गया था। शिविर में मुखिया मोतीलाल चौधरी, पंचायत सचिव प्रियंका प्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत कुमार शर्मा, मोहन कुमार समेत कल्याण विभाग के कर्मी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...