कोडरमा, दिसम्बर 27 -- मरकच्चो। प्रखंड के बिरहोर टोला तेलियामारन में एक नवजात शिशु की असामयिक मृत्यु की घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी। इस दुखद समाचार के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को अनाज, कंबल और नकद सहायता राशि प्रदान कर संवेदनशीलता दिखाई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनोज सहाय उर्फ पिंकू, 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, रवि शंकर सिंह, मालती चंद्र, असीम अंसारी और उपेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी नेताओं ने मिलकर परिवार की स्थिति का जायजा लिया और सामाजिक-सांस्कृतिक दृष्टि से संवेदनशील सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...