कोडरमा, दिसम्बर 28 -- आदिम जनजाति समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने एवं राज्य सरकार की जनोपयोगी और कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा निरंतर प्रभावी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों के बिरहोर टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। जयनगर प्रखंड के मेसौधा बिरहोर टोला, सतगावां प्रखंड के राजावर बिरहोर टोला, चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत स्थित बिरहोर टोला, डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला जमुनिया बिरहोर टोला तथा नगर पंचायत क्षेत्र के फुलवारिया बिरहोर टोला में शिविर लगाकर आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत शिविर में आदिम जनजाति परिवारों की व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें टीबी स्क्रीनिंग (एक्स...