कोडरमा, दिसम्बर 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बिरहोर टोला में आयोजित होने वाले विशेष शिविर को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, आगामी 23 दिसंबर को गड़याई बिरहोर टोला तथा 27 दिसंबर को मासोंधा नईटांड़ में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को बिरहोर टोला में स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान शिविर की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई तथा यह सुनिश्चित किया गया कि शिविर सभी आवश्यक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित रहे। प्रशासन की ओर से बताया गया कि शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड...